जनता, स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेत भरी भारी वाहनों पर लगाया जाए लगाम
भारी वाहनों के दबाव से नवनिर्मित सड़क हो रही खराब, सड़को का ड्रेन टू ड्रेन निर्माण व चौड़ीकरण की मांग
धमतरी चेम्बर आफ कामर्स ने कलेक्टर से भेंटकर शहरहित में रखी कई मांगे
धमतरी। धमतरी चेम्बर आफ कामर्स ने कलेक्टर नम्रता गांधी से भेंटकर शहरहित में कई मांगे रखी। जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। चेम्बर के व्यापारियों ने कहा कि धमतरी की जनता और स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु बड़ी ट्रकों और ट्रिपर गाड़ी के लिए मजबूत नीति बनाया जाये, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सके। या फिर इन वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश का एक निश्चित समय निर्धारित किया जाये। पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार रेत की गाडिय़ों और बड़ी गाडिय़ों को लेकर ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई। लंबे संघर्ष के बाद बनी शहर की सड़क को भी भारी वाहन नुकसान पहुंचा रहे है. शहर के भीतर के रोड की अधिकतम वजन कैपिसिटी 50 टन की है किन्तु इस मार्ग पर 80 से 90 टन की गडिय़ा चल रही है जिसके कारण नवनिर्मित रोड सिहावा चौक अर्जुनी चौक से संबलपुर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। रिपेयरिंग के बाद भी मार्ग सुधर नहीं पा रहा है।
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सिहवा चौक से नगरी रोड को ड्रेन टू ड्रेन रोड नवनिर्माण कराया जाये ताकि जनता को इस मार्ग में होने वाले हादसों से बचाया जाए। ये मार्ग इसलिए भी जरूरी है क्योंकि शहर मे किराना का होलसेल व्यापार भी इसे मार्ग में पड़ता है. रोड के चौड़ीकरण से व्यापार भी बढ़ेगा।
इसी प्रकार रत्नाबांधा से मुजगहन होते हुए आमदी तक इस मार्ग को भी ड्रेन टू ड्रेन चौड़ा किया जाय इस मार्ग से भी दुर्ग, राजनांदगाव होते हुए भी रेत एवं अन्य बड़ी गाडिय़ों का भी दबाव बढ़ गया है इस मार्ग में शहर में तीन तीन बड़े स्कूल भी पड़ते है जिससे स्कूल पडऩे वाले बच्चे के पैरेंट्स को भी अनहोनी का भय सताता रहता है अत: इस मार्ग का भी चौड़ीकारण कर जनता को राहत प्रदान किया जाये। कलेक्टर से भेंटकर ज्ञापन सौंपने वालो में धमतरी चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा, सचिव राजा रोहरा, सहसचिव आलोक पाण्डेय, नंदलाल जसवानी, प्रमोद पाण्डेय, ज्ञानचंद लुनावत, रमेश दिवानी, राजेन्द्र लुंकड़, नवीन सांखला, अखिलेश खण्डेलवाल सहित व्यापारी शामिल है।