साढ़े 14 साल की नाबालिग लड़की लापता, परिजनों ने कराया अपहरण का मामला दर्ज
पुरानी रंजिश को लेकर राड, पाईप, डंडा व हाथ मुक्का से मारपीट कर पहुंचाया चोट
धमतरी। भखारा थानान्तर्गत 14 वर्ष 6 माह की एक नाबालिग लड़की घर से लापता है। जिस पर परिजनों ने पता तलासी के पश्चात अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण करने की आंशका जताते हुए धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत प्रवीण यादव ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि जिम गार्डन हटकेश्वर में कल दोपहर को अपने दोस्तों के साथ गया था तभी आरोपी साहिल उर्फ मुंडुल, बबलु व एक अन्य आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए राड पाईप, डंडा व हाथ मुक्का से मारपीट किया गया। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत संदीप देवांगन ने धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 एएम 8388 के चालक द्वारा कल शाम 7 बजे घड़ी चौक के पास ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसके मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
अर्जुनी थानान्तर्गत जतीन देवांगन ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि ग्राम मुजगहन सांई मंदिर के पास कुलेश्वर लोहार व अन्य ने उसे गाड़ी यहां क्यो लगाये हो कहकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। अर्जुनी थानान्तर्गत संतोषी बाई साहू ने धारा 456, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है कि जागेश्वर साहू व गस बाई साहू ने प्रार्थी के घर कुरमातराई में आरोपियों द्वारा घर के सामने मिट्टी डालने की बात को लेकर पीछे दरवाजे से घुसकर मारपीट कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। नगरी पुलिस ने श्रीमती सरिता साहू पति जीतेन्द्र साहू के घर दबिश देकर अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब तीन लीटर जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्धा आबकारी एक्ट 34 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं मगरलोड, नगरी, थाना द्वारा 5 लोगो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं रुद्री पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5 व यातायात पुलिस ने 48 वाहन चालकों पर कार्रवाई की।