श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा में शामिल हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा
संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत हर्ष एवं उत्साह से मनाया गया। सर्व यादव समाज के संयुक्त बैनर तले भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पर शोभायात्रा का धूमधाम से आयोजन किया । इस शोभायात्रा में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा भी शामिल हुए और लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शोभायात्रा में नगर के गणमान्य नागरिकगण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और जन्माष्टमी पर्व को लेकर सभी समाज के लोगों में विशेष हर्षोल्लास नजर आया। शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरने वाली श्री कृष्ण भगवान की शोभायात्रा में बालकृष्ण के रूप में कई बालक भगवान कृष्ण की जीवन लीलाओं की झलकियां प्रस्तुत करते रहे जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इस वर्ष महाकाल पालकी यात्रा के तर्ज पर प्रभु श्री कृष्ण पालकी यात्रा का आयोजन भी लोगों के लिए भक्ति आस्था एवं आकर्षण का केंद्र रहा। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने सर्व यादव समाज के बैनर तले झेरिया, कोसरिया एवं ठेठवार यादव समाज के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित शोभायात्रा को सामाजिक एकता का प्रतीक बताते हुए इसे अन्य समाजों के लिए भी अनुकरणीय बताया है।
संलग्न _ आयोजन के फोटोग्राफ