विधायक ओंकार साहू ने दी धमतरी जिला स्थापना दिवस की बधाई
धमतरी विधायक ओंकार साहू ने समस्त धमतरी जिले वासियों को धमतरी जिला की स्थापना दिवस की बधाई दी है l धमतरी विधायक ने कहा कि हमारे धमतरी जिले का गठन हुए लगभग 26 साल हो चुके हैं l धमतरी जिले की स्थापना 6 जुलाई 1998 में को हुआ था l वर्तमान में धमतरी जिले की आयु लगभग 26 साल हो चुकी है l धमतरी विधायक ने कहा कि अगर धमतरी जिले की आयु को देखते हुए अगर हम बात करें तो धमतरी जिले युवावस्था में है l और हम जानते हैं कि युवावस्था में हर किसी के पास अच्छे कार्य करने के विकल्प होते हैं उसी प्रकार वर्तमान में धमतरी जिले में विकास के लेकर बहुत सारे विकल्प हैं l धमतरी विधायक ने बताया कि हम आने वाले दिनों में हमारे धमतरी जिला के लिए मेडिकल कॉलेज , इंजीनियरिंग कॉलेज, फर्स्ट क्लास ऑडिटोरियम, फर्स्ट क्लास इंडोर स्टेडियम, की मांग कर चुके हैं l इन सभी मांगों को लेकर हम समय-समय पर सरकार के समक्ष आवाज उठाते रहेंगे l धमतरी विधायक ने बताया कि धमतरी जिला मुख्यतः कृषि प्रधान क्षेत्र है l और आज हमारे जिले के समस्त किसान हरित क्रांति का लाभ उठा रहे हैं l हमारे भारत देश के किसानों को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा हरित क्रांति की सौगात दी गई थी l जिसका परिणाम है कि आज हमारे क्षेत्र की किसान अधिक मात्रा में फसल उत्पादन कर रहे हैं l धमतरी विधायक ओंकार साहू ने बताया कि जब से धमतरी जिला बना है पहले की तुलना आज धमतरी जिला में यातायात की सुविधा बढ़ी है l धमतरी जिला बनने से यहां की कानून व्यवस्था ठीक हुई है l किसी काम के लिए रायपुर जाना पड़ता था मगर आज सारा काम हमारे धमतरी में ही हो रहा है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है l धमतरी विधायक ओंकार साहू ने बताया कि अभी तो सिर्फ रायपुर से धमतरी तक रेल मार्ग निर्माण हो रहा है l मगर हम आने वाले समय में प्रयास करते रहेंगे कम से कम धमतरी से जगदलपुर तक एक बड़ी रेल लाइन का विस्तार हो l साथ में हम मांग कर चुके हैं कि नेशनल हाईवे में ग्राम खपरी के पास एक हाईटेक बस स्टेशन का निर्माण हो ताकि धमतरी शहर में ट्रैफिक का दबाव कम हो और हमारा धमतरी स्वच्छ शहर के रूप में उभरे l धमतरी विधायक ओंकार साहू चाहते हैं कि कम से कम हमारा धमतरी शहर एक स्मार्ट सिटी की तरह लगे जहाँ पर्याप्त विद्युत की आपूर्ति हो, जल की आपूर्ति हो , उचित जल निकास की व्यवस्था हो , उचित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की व्यवस्था हो , उचित कानून व्यवस्था, अच्छे खेल मैदान की व्यवस्था हो, अच्छे शिक्षण संस्थान व्यवस्था हो साथ में धमतरी शहर में अच्छे यातायात की व्यवस्था हो , अच्छे रोजगार के विकल्प हो तब हमारा धमतरी विकास कि ओर अग्रसर होगा l इसी अपेक्षाओं के साथ मै धमतरी विधायक ओंकार साहू पुनः एक बार समस्त जिले वासियों को हमारे धमतरी जिले की स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और हमारे जिले उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं l