केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को पहुंचाए जन जन तक -अजय चंद्राकर
कुरुद में भाजपा सोशल मीडिया महापंचायत और बीएलए -2 बैठक, कार्यशाला का हुआ आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर ज्यादा फोकस कर रही है. इसके लिए वह सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार कर रही है. चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा बैठक कर पदाधिकारियों से चर्चा करना शुरू भी कर दिया है.
बीजेपी सोशल मीडिया रायपुर संभाग प्रभारी ने प्रमोद सिंह नें बताया कि सोशल मीडिया संचार के माध्यमों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. सोशल मीडिया विभाग में काम करने वाले सभी पदाधिकारी सोशल मीडिया वॉरियर हैं. आगे उन्होने चुनाव में चार बिंदुओ से बचते हुए विपक्ष पर हावी होने की बात कही।प्रदेश कार्यालय प्रभारी सोशल मिडिया अभिजीत पांडे नें अपने उद्बोधन में भाजपा छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय स्तर के पेज और अपने विधायक से सोशल मीडिया से जुड़कर लाइक शेयर बढ़ाने की बता कही।इस दौरान प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित विधायक अजय चंद्राकर नें कहा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों सहित पार्टी की गतिविधियों और कार्यक्रमों को बूथस्तर तक जनता के बीच पहुंचाना होगा. वहीं बैठकों में कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया का उपयोग कहां-कहां और किस तरह करना है, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले हमें अभी से सक्रिय होने की आवश्यकता है, ताकि चुनाव के पहले से बेहतर परिणाम आ सके।
ग़ौरतलब है कि भाजपा कार्यालय कुरुद में भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया महापंचायत और बीएलए -2 बैठक कार्यशाला के रूप में रखी गई थी। जिसमें अतिथि के रुप में अजय चंद्राकर सहित संभाग प्रभारी सोशल मीडिया प्रमोद सिंह, रायपुर कार्यालय प्रभारी एसएम अभिजीत पांडे, जिला उपाध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष रविकांत चंद्राकर , जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू , जिला मंत्री तिलोकचंद जैन , जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा बिरेन्द्र साहू ,मंडल प्रभारी कुरूद आदर्श चंद्राकर , मंडल अध्यक्ष कुरूद कुलेश्वर चंद्राकर , मंडल अध्यक्ष सिर्री पुष्पेन्द्र साहू , मंडल अध्यक्ष भखारा आनंद यदु , मंडल अध्यक्ष मेघा होरीलाल साहू , जिला कार्यालय सदस्य सुरेश अग्रवाल , जिला संयोजक सोशल मिडिया कमलेश चंद्राकर , कृष्णकांत साहू , मूलचंद सिन्हा , लोकेश्वर सिन्हा भोजराज चंद्राकर दवेन्द्र देवांगन , भूपेंद्र सिन्हा , जिज्ञासा सिन्हा उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया धर्मेन्द्र साहू , प्रभारी चेतन साहू, संयोजक आईटी सेल विधानसभा प्रवीण रेड्डी, डुमेंद्र गंगबेर, सन्नी बैस, युगेश धीवर, रेखराम साहू, सोमप्रकाश सिन्हा, देवनारायण साहू, देवेंद्र देवांगन, शुभम बैस, डेमेश साहू, मनीष साहू जुटे हुए थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश अग्रवाल एवं आभार मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने व्यक्त किया।