बारिश की तैयारी में जुटे पार्षद हाशमी, नवागांव वार्ड में पानी निकासी की बनाई जा रही बेहतर व्यवस्था
वार्ड का निरीक्षण कर जाम नालियों की करायी गई सफाई
वार्ड के पानी भराव वाले स्थलों को चिन्हित कर वहां विशेष सफाई के दिये निर्देश
धमतरी । बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या न हो इसके लिए समय रहते व्यवस्था बनाना जरूरी है। यही कारण है कि आगामी दिनों में होने वाली मानसून की दस्तक के पहले ही नवागांव वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी वार्ड में पानी निकासी की व्यवस्था बेहतर बनाने जुट गए है। नवागांव वार्ड की गलियों की नालियों का निरीक्षण करने ऐसे पॉइंट चिन्हाकिंत किया जहां पानी जमाव होता है, पूरे वार्ड की नालियों की सफाई के साथ चिन्हित स्थलों में विशेष सफाई करने निर्देश दिया। सफाई कर्मचारियों की कार्यशैली की प्रसंशा किए और उन्हे वार्ड की हर गली और सड़क के नालियों की निचले स्तर से अच्छे से मलबा निकालकर सफाई करने निर्देश दिए ताकि बारिश में वार्ड की बस्तियां जलमग्न न हो, अगर हो तो निकासी जल्द हो और बारिश के पानी से गंगा तालाब भरने की उचित व्यवस्था करने भी सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए।
वार्डवासियों ने की पार्षद अवैश हाशमी के कार्यो की सराहना
वार्ड वासियों ने पार्षद हाशमी के सेवा भाव और सक्रियता की प्रसंशा किए और कहे कि आज नवागांव वार्ड का चौमुखी विकास के साथ साथ 384 झुग्गी झोपड़ी वालो और जरूरत मंद परिवारों का पट्टा एवं 350 से ज्यादा लोगों का पक्का आवास बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान के साथ साथ वार्ड में शहर का सबसे बड़ा दूसरा विशाल ओवर हैंड निर्माण,गौठान निर्माण, उमंग चौक में हाई मास्क लाइट,भव्य सामुदायिक भवन और भव्य हाई स्कूल भवन निर्माण और मुक्तिधाम जीर्णोधार और गंगा तालाब पचरीकरण वगैरह कार्य एवं आंगनबाड़ी केंद्र खुला दो बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मिला और लगभग 50 से ज्यादा विद्युत पोल लगवाए ये सब पार्षद अवैश हाशमी के अथक प्रयासों और संघर्षों का परिणाम है। इन कार्यो को लेकर वार्डवासियों ने पार्षद अवैश हाशमी के कार्यो की सराहना की।
बस्ती वालों के साथ चाय पीकर सुनी समस्या
इस बीच बस्ती वालों के साथ उनके घर के सामने मुहाटी में बैठकर चाय पिये और उनकी समस्या सुने साथ ही बस्ती के विकास पर चर्चा किए, उनसे सुझाव मांगे और उन लोगों के बन रहे आवास को देखा और किस्त के बारे में जानकारी लिए, जिन लोगों के किस्त रुके उन्हे जल्द भेजवाने अधिकारियों को कहे जिससे वार्ड वासियों को आवास बनाने में लेट लतीफी न हो इस बात का विशेष ख्याल रखने बोले ताकि उनका पक्का आवास जल्द बने जिससे बारिश में उन्हें रहने में कोई परेशानी न हो।