महापौर के निर्देश पर फिल्टर प्लांट एवं महिमा सागर वार्ड के ओवर हैंड टैंक की हुई सफाई
जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने किया निरीक्षण
धमतरी.. महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह एवं आयुक्त विनय पोयम और निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के निर्देश पर शहर के विशाल ओवर हैंड टैंकों की सफाई अभियान शुरू जिसमे सोमवार सुबह से फिल्टर प्लांट और महिमा सागर वार्ड जैविक खाद के पास की विशाल ओवर हैंड टैंक एवं सेंचुरी गार्डन के पास का विशाल ओवर हैंड टैंक की सफाई वैज्ञानिक पद्धति से ठेकेदार द्वारा किया गया एवं फिल्टर प्लांट के सेडी मेंटेशन टैंक की सफाई नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी की मौजूदगी में निगम के सब इंजीनियर कामता प्रसाद नागेंद्र के एवं सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर की निगरानी में पाइपलाइन मैकेनिक प्रहलाद मांडवी इलेक्ट्रीशियन रघुवीर ठाकुर प्लंबर टीजू निषाद देवलाल साहू परशुराम पुनरण साहू तेमान यादव अशोक यादव लीलाराम यादव राजेंद्र निर्मलकर वीरेंद्र शुक्ला सुदीप बावरिया,रवि यादव आदि जाबांज कर्मचारियों के कुशल कार्यशैली से की गई।
एवं ठेकेदार द्वारा महिमा सागर वार्ड में जैविक खाद के पास का विशाल ओवर हैंड टैंक की सफाई कार्य किया गया जिसका भी निरीक्षण करने निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी पहुंचे और ठेकेदार के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए और सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात का विशेष ख्याल रखने कहा. मंगलवार सुबह से पेयजल सुचारू रूप से शहर वासियों को उपलब्ध होगा विशाल ओवर हैंड टैंक सफाई अभियान में कल इतवारी बाजार जल घर के दोनो विशाल ओवर हैंड टैंकों की सफाई होगी जिसकी वजह से मंगलवार को इतवारी बाजार विशाल ओवर हैंड टैंक वाले क्षेत्रों में शाम को कम समय के लिए पेयजल उपलब्ध होगा।