रूद्री पुलिस द्वारा गंगरेल मंदिर परिसर में दुकानदारों को किया गया जागरूक
साइबर फ्रॉड व संदिग्ध गतिविधियों को लेकर दी महत्वपूर्ण जानकारी

रुद्री पुलिस द्वारा गंगरेल मंदिर परिसर स्थित समस्त दुकानदारों की एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में थाना प्रभारी रुद्री द्वारा की गई, जिसमें क्षेत्र में बढ़ती साइबर अपराधों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही को लेकर जागरूकता प्रदान की गई।बैठक में थाना प्रभारी द्वारा दुकानदारों को यह निर्देशित किया गया कि वे किसी भी अनजान अथवा संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें और यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध रूप से परिसर में घूमते पाया जाए या साइबर ठगी जैसा कोई संदेहजनक व्यवहार दिखे, तो उसकी तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस थाना अथवा डायल-112 पर दें।थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में दुकानदारों सहित आम नागरिकों को सतर्क एवं सजग रहना आवश्यक है। साथ ही दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता व निगरानी की भी अहमियत बताई गई।इस अवसर पर पुलिस स्टाफ एवं गंगरेल मंदिर परिसर के समस्त दुकानदारगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान दुकानदारों ने भी अपने अनुभव साझा किए एवं पुलिस के इस जागरूकता अभियान की सराहना की।

