विकास के नाम पर झूठ की राजनीति आखिर कब तक? साय सरकार का एक विकास कार्य ही बता दें महापौर :- अंबर चंद्राकर

प्रदेश में भाजपा के विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद धमतरी मे लगातार अनेक विकास कार्यों क़ी स्वीकृति क़ी बात कही जा रहीं हैं अभी विगत दिनों निर्माणाधीन ऑटोडोरियम के लिए पुनः 6.90 करोड़ रुपये स्वीकृति होने क़ी बात को लेकर महापौर एवं भाजपा पार्षदों के द्वारा आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. और मीडिया से चर्चा के दौरान महापौर ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए ऑटोडोरियम निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही जिस पर ब्लॉक कांग्रेस शहर के महामंत्री अंबर चंद्राकर ने इसे केवल झूठ की राजनीति बताया आगे कहा कि यह भाजपा की रीति-नीति रहीं हैं क़ी यदि सामने वाला का इतिहास आपसे मजबूत हैं. और आप उससे बराबरी ना कर पाए तो उसे झूठ के सहारे बदनाम कर दो. देश के प्रधानमंत्री अपनी नाकामी छुपाने कभी नेहरू जी, कभी इंदिरा जी तों कभी राजीव जी के ऊपर आरोप लगाते हैं. यही काम महापौर के द्वारा किया जा रहा हैं. जिनके द्वारा बताया जा रहा है क़ी कैसे मई 2018 मे ऑटोडोरियम निर्माण का भूमि पूजन हुआ निर्माण प्रक्रिया प्रारम्भ होने के 6 माह बाद कांग्रेस ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया और पुनः प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद 2024 से कार्य प्रारंभ हुआ.आखिर विकास के नाम आपकी झूठ की राजनीति कब तक चलती रहेगी. निर्माण कार्य लगभग शून्य की अवस्था में थी तो यह 6.90 करोड़ रुपए की स्वीकृति सरकार बनने के तुरंत बाद हो जानी थी आखिर इसके लिए 18 माह का इंतजार क्यों? शायद आज से 12 माह पहले धमतरी वालों को ऑडिटोरियम क़ी सुविधा उपलब्ध हो जाती. क्योंकि आपके अनुसार रमन सरकार के 6 माह के कार्यकाल मे निर्माण कार्य हुआ और आने वाले 6 माह में कार्य पूर्ण होने क़ी बात कही जा रहीं हैं. जबकि सत्यता यही है कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में इस ऑटोडोरियम निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति हुई और लगभग निर्माण कार्य कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ महापौर ऐसे बयान देने से पहले तथ्यों का सही आकलन करें श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि कांग्रेस ने पूर्ववर्ती रमन सरकार के द्वारा घोषणा की गई कार्यों को जनहित में आगे बढ़ने का काम किया जबकि प्रदेश में साय सरकार के बनते ही राजनीतिक दुर्भावना का परिचय देते हुए भाजपा के स्थानीय नेताओं के द्वारा जनहित में स्वीकृत कार्यों को निरस्त करने का कार्य किया गया. भाजपा के महापौर धमतरी वासियो को विकास के रोज नए सपने दिखा रहे हैं. परंतु विगत 18 माह के साय सरकार के एक भी विकास कार्य जो धरातल में पूर्ण हो चुका हो आम जनता को नहीं बता पाएंगे. आखिर यह धमतरी विकास का जुमला कब तक. भाजपा शासन काल में स्वीकृत आधे-अधूरे पढ़े बालक चौक काम्प्लेक्स का निर्माण, मुजगहन में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, शहरी क्षेत्र में नल जल योजना जैसे मूलभूत सुविधाओं से संबंधित महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात कांग्रेस ने धमतरी वासियो को प्रदान किया है।