धमतरी में बढ़ी सौर ऊर्जा की ओर रुझान:पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना से 193 लोग हो रहे लाभान्वित

धमतरी। नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पूर्ण हुए आवासों के हितग्राहियों सहित शहर के विभिन्न 40 वार्डों में निवासरत नागरिक अब सौर ऊर्जा का लाभ उठा रहे हैं। निगम क्षेत्र में अब तक कुल 193 हितग्राही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत अपने घरों में सोलर पैनल लगाकर नि:शुल्क बिजली का लाभ ले रहे हैं।इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बने आवासों के हितग्राही भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने घरों में सोलर पैनल स्थापित किए हैं। इस योजना से उन्हें न केवल बिजली बिल से राहत मिली है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं।उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगाने पर 45 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। निगम अधिकारियों के अनुसार आम नागरिकों में इस योजना को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और अधिक लोग सौर ऊर्जा अपनाने की दिशा में आगे आ रहे हैं।निगम प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ लेकर न केवल अपनी बिजली खर्च में कमी लाएं बल्कि सौर ऊर्जा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में भी भागीदार बनें।

