मनखे-मनखे एक समान का नारा देकर समाज में फैले कुरीतियो को गुरु घासीदास ने किया दूर – नीशु चन्द्राकर
उसलापुर में हर्षोल्लास से मनाई गई गुरु घासीदास बाबा की जयंती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हुए शामिल
धमतरी। ग्राम उसलापुर में आयोजित मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले सतनाम पंथ के संस्थापक छत्तीसगढ़ की संत परंपरा के अग्रणी बाबा गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर सम्मिलित होकर जैतखाम गुरुगद्दी व बाबा गुरु धासीदास जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र वासियों को गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक सतीश चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि पप्पू सिन्हा, पंच अवध चेलक, ललित यादव,अध्यक्ष युवा सतनाम समाज योगेश बांधे, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने कहा कि गुरु घासीदास ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का नारा देकर समाज में फैले कुरीतियों सामाजिक विसंगतियों भेदभाव छुआछूत की भावना को दूर किया। हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सतनामी केवल विशेष जाति वर्ग नहीं है अपितु जो परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के दिखाए मार्ग पर चले, सत्य मार्ग पर चलता है वही सतनामी है। इस दौरान चेतन चेलक, महेश्वर बांधे, लक्ष्मीकांत ढीढी, बसंत चेलक, टेकराम ढीढी, नरेन्द्र चेलक, गोपाल ढीढी, रेखचंद चेलक आदि उपस्थित रहे।