Uncategorized
सहकारिता विभाग के जिला अधिवेशन में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव
धमतरी। कलेक्ट्रेट में सहकारिता विभाग के जिला अधिवेशन में खूबलाल ध्रुव सदस्य जिला पंचायत व प्रदेश मंत्री भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने सम्मिलित होकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं अपने विचार साझा किये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सहकारिता विभाग सहकार से समृद्धि के संकल्प से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कृतसंकल्पित है। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहकार से समृद्धि की अहम भूमिका होगी। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।