विधायक अजय चंद्राकर ने कुरूद में किया जन औषधि केंद्र का शुभारंभ
कुरुद। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल कुरूद में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने किया। यह केंद्र जन-जन को उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयाँ बाजार मूल्य से कम दर पर उपलब्ध कराएगा, जिससे आम जनता को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। श्री चंद्राकर ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अमृतेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर कुरूद आगमन पर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए, क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाए गए कदमों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सिविल हॉस्पिटल को 100 बिस्तरों तक विस्तारित करने के लिए प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजा गया है और इसे पद एवं प्रासकीय स्वीकृति भी मिल चुकी है। इस विस्तार से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। अजय चंद्राकर ने जेनेरिक दवाइयों की आवश्यकता और महत्त्व पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने के लिए सरकार को और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि नागरिकों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयाँ समय पर उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी यूके कौशिक ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ नवरत्न डॉ हेमराज देवांगन डॉक्टर दीवान डॉक्टर क्षितिज साहू कमलनाथ देवांगन गोकुल साहू मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू भोजराज चंद्राकर अध्यक्ष जन भागीदारी संघ गुरु घासीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं मितानिन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।