भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ विस घेराव के सम्बन्ध में सक्ति जिला प्रभारी गुरुमुख सिंह होरा ने ली बैठक
बैठक मे मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत व अन्य वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य की लचर कानून-व्यवस्था, अपहरण, लूट-पाट, हत्या तथा विगत दिनों बलौदाबाजार में घटित आगजनी व खाद-बीज की कमी सहित किसानो के विभिन्न मुद्दों को लेकर 24 जुलाई 2024 को दोप. 12 बजे, राजधानी रायपुर स्थित मंडी गेट, पंडरी में विधानसभा घेराव कार्यक्रम निर्धारित है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सक्ति जिले के प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुरूमुख सिंह होरा ने विधानसनभा घेराव कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपने अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर जिला,शहर, नगर,ब्लाक कांग्रेस कमेटी सहित मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों, क्षेत्रीय विधायक, पूर्व प्रत्याशियों तथा स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लिया एवं तैयारियो की समीक्षा की. बैठक मे विधानसभा घेराव मे सक्ति जिले से अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के विषय मे आवश्यक चर्चा हुईं । बैठक मे मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, विधायक चंद्रपुर, महापौर कोरबा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे।