सक्षम, समर्थ एवं सबल नव भारत के निर्माता हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-प. राजेश
समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान को केंद्रित रहती है केंद्र की योजनाएं डॉ.बिथिका
केंद्रसरकार के जनहितकारी योजनाओं को लेकर डॉ. वीथिका व पं. राजेश पहुंचे गांव-गांव
धमतरी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचने का आह्वान किया है इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री डॉक्टर बीथिका विश्वास, तथा प्रमुख भाजपा नेता पंडित राजेश शर्मा के द्वारा विभिन्न ग्रामों सेहरा डबरी,बोडरा, छाती, डोडकी, शंकरदाह, हरफतराई,अम्बेडकर वार्ड में पहुंचकर आम जनता से रूबरू होते हुए सरकार की जनहितकारी योजनाओं जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से आह्वान को जन आंदोलन बनाए जाने को प्रमुखता से बताते हुए पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि भारत आज विश्व के शक्तिशाली देशों के श्रंखला में अग्रणी पंक्ति पर खड़ा हुआ है इसका पूरा श्रेय नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत एवं सशक्त संभल नेतृत्व को जाता है जिसके कारण हर भारतवासी उनके कुशल नेतृत्व क्षमता को स्वीकार करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। डॉ बिथिका विश्वास ने कहा कि देश अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाले के सुरक्षित हाथों में होने के कारण विश्व पटल पर भारत का गौरव जिस तरीके से स्थापित हुआ है उसे पूरा विश्व लोहा मान रहा है और उसी का परिणाम है कि आज समाज के अंतिम तथा सबसे निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले व्यक्ति का जीवन स्तर हर दृष्टिकोण से ऊपर हुआ है इसका प्रमुख कारण यह है कि नव वर्ष में केंद्र की सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाई वह समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान पर आधारित होकर सबका साथ सबका विकास पर केंद्रित रहा है।