मन को जांचने की क्षमता ज्ञान में होती है – लयस्मिता श्री जी म. सा.
सेल्फ और सेल्फी में से हमे क्या पसंद है इसका निर्णय हमे स्वयं को करना है - अमिवर्षा श्री जी म.सा.
चातर्मास के तहत ईतवारी बाजार स्थित जैन मंदिर में प्रवचन जारी
धमतरी । चातर्मास के तहत ईतवारी बाजार स्थित जैन मंदिर में प्रवचन जारी है आज परम पूज्य लयस्मिता श्री जी म. सा. ने कहा कि अपने मन को जांच करने की क्षमता ज्ञान में होती है। भगवान महावीर के 10 प्रमुख श्रावको में पहले आनंद श्रावक है। उनका जीवन, आचरण और कर्म कैसा था इसका श्रवण हमे करना चाहिए ताकि हम भी उसी तरह का जीवन में आचरण ला सके। कल से प्रवचन में जैन दर्शन के 45 आगमों में से 7वां आगम उपासक दशांग सूत्र का श्रवण करेंगे। इस सूत्र में भगवान महावीर के श्रावको का वर्णन है। परम पूज्य अमिवर्षा श्री जी म.सा. ने अपने प्रवचन के माध्यम से कहा कि आज चातुर्मास का तीसरा और सावन का पहला दिन है। सावन आते ही सभी आराधना साधना में जुड़ जाते है। स्वयं को चेक करना सबसे कठिन होता है। जीवन में एक सेल्फ होता है और एक सेल्फी। दोनो में से हमे क्या पसंद है इसका निर्णय भी स्वयं को करना है। पहले साल में एक बार बच्चो की परीक्षा होती थी किंतु आज के युग में हर माह परीक्षा होती है, ताकि बच्चा कमजोर न रह जाए। इसी तरह हमे भी मजबूत बनने के लिए समय समय पर परीक्षा देनी है। एक व्यापारी भी मार्च के अंत में अपना लाभ हानि देखता है। समय समय पर हम भी शरीर का चेक अप परते है ताकि कोई बीमारी न आ जाए। इसी तरह हमे अपने मन को समय समय पर चेक करना है ।
सभी जीवों के प्रति करुणा और दया का भाव होना चाहिए – भव्योदया श्री जी म.सा.
परम पूज्य भव्योदया श्री जी म.सा. ने अपने प्रवचन में कहा कि हम अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ तो रहे है किंतु वास्तविक लक्ष्य का पता नही है। हमारा मन सांसारिक कार्यों में तो सरलता से लग जाता है किंतु धार्मिक कार्यों में नही लगता। श्रावक के विशेष कर्तव्य में 9 अलंकारों में पहला अलंकार है सामायिक। जिसमे दूसरे प्रकार की सामायिक है समइक। इसका अर्थ है संसार के सभी जीवों के प्रति दया और करुणा का भाव रखना। हमारे जीवन में सभी जीवों के प्रति करुणा और दया का भाव होना चाहिए।
साध्वियों का आशीवार्द प्राप्त करने पहुंची विधायक, संघ ने किया सम्मान
चातर्मास के तहत जारी प्रवचन में सुनने व प.पू. साध्वियों का आशीवार्द प्राप्त करने आज ईतवारी बाजार स्थित पाश्र्वनाथ जिनालय में विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू पहुंची। संघ की ओर से विधायक का सम्मान किया गया।