कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने धमतरी विधानसभा के विभिन्न गांवो में किया जनसम्पर्क
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
धमतरी। महासमुंद लोकसभा में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके पूर्व राजनीतिक पार्टियों द्वारा पूरी ताकत झोंकी जा रही है। धुआंधार जनसम्पर्क जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू धमतरी विधानसभा के दौरे पर रहे। सुबह 11 बजे से उनका जनसम्पर्क ग्राम सम्बलपुर से प्रारंभ हुआ।
जहां उन्होने सभा लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया। एवं मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके पश्चात वे छाती, कुंडेल, देवपुर, ढीमरटिकुर, दोनर, सिवनीखुर्द, खरेंगा, सारंगपुरी, दर्री, परसुली, कलारतराई, कानीडबरी, कोलियारी, अछोटा, लीलर, रुद्री व भटगांव में भी सभा लेगें।
जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओकांर साहू, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, वरिष्ठ नेता विपिन साहू, गोपाल प्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, अरविन्द दोशी, मदनमोहन खण्डेलवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, वसीम कुरैशी सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे।