महिला बना रही थी वीडियो, आरोपियों ने डिलीट कराने की बात की मारपीट
लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगी वाहन को ट्रेलर ने मारी ठोकर, मोटर सायकल की हुई चोरी
धमतरी। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत एक मामला सामने आया है जिसमे ंमहिला से मारपीट हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल प्रार्थी सुभम लालवानी अपने घर के पास पत्नी के साथ खड़ा था इस दौरान उनकी पत्नी द्वारा मोबाईल से वीडियों बनाया जा रहा था तभी आरोपी गनपत लोहार, शम्भूनाथ लोहार, व एक अन्य ने महिला को वीडियों डिलीट करने की बात को लेकर विवाद करने लगे और एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए प्रार्थी को चोट पहुंचाया। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली में 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं कुरुद थाना अन्तर्गत ग्राम छाती पर एनएच 30 पर विकास कौशिक जो कि परिवहन कार्यालय जगदलपुर टीम के साथ शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 02 ए जे 0202 से लोकसभा चुनाव हेतु वाहन अधिग्रहण करने ड्यूटी पर निकले थे तभी पीछे से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 वाय 3928 के चालक द्वारा ठोकर मार दिया गया। जिसके खिलाफ 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कुरुद थानान्तर्गत प्रार्थी पप्पु प्रकाश पटेल, अपने चाचा नागेन्द्र पटेल का मोटर सायकल लेकर ग्राम चर्रा गया था। जहां मोहन पटेल घर के सामने वाहन को रात्रि में खड़ा किया था सुबह उठकर देखा तो वाहन नहीं था। जिसे किसी अज्ञात द्वारा चुरा लिया गया है जिसकी रिपोर्ट पर 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अर्जुनी थाना बाजार चौक बलियारा के पास प्रार्थी गोपीराम साहू मोटर सायकल चलाते हुए पीछे जीतेन्द्र साहू को बैठाकर धमतरी आ रहा था तभी अज्ञात सोल्ड कार द्वारा मोटर सायकल को ठोकर मार दिया जिससे जीतेन्द्र साहू को चोटें आई है। रिपोर्ट पर 279, 337 का मामला दर्ज किया गया है। नगरी थाना अन्तर्गत आवेदक सुक्ती कुंजाम ने अपराध दर्ज कराया है कि वह बासीखाई से मेटाडोर से बारात लेकर दमकाडीही नगर आया था जो अपने वाहन के केबिन में आराम कर रहा था तभी रात्रि 12.30 बजे आरोपी सौरभ निषाद, लोकेश्वर मंडावी व एक अन्य द्वारा जबरदस्ती झगड़ा करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व धारदार चाकू से हमला करने लगा जिससे बाय हाथ कोहनी के पास, दोनो कंधा के पास, दोनो कान के पास व सिर के पीछे चोट आई है प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया है।