मतगणना 3 दिसम्बर को भोपाल राव शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री में
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने मतगणना हॉल में ले जाने और प्रतिबंधित सामग्रियों की दी जानकारी
धमतरी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी की मतगणना 3 दिसम्बर को रूद्री स्थित भोपाल राव शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मतगणना हॉल के भीतर ले जाने और प्रतिबंधित सामग्रियों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं/मतगणना अभिकर्ताओं को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किये गये ईव्हीएम और वीवीपैट की सूची, जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है, प्लास्टिक पेन, पेंसिल ले जाने की अनुमति है। मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था हेतु नियुक्त व्यवस्थापक द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदाय किया जायेगा।
कलेक्टर ने मतगणना हॉल के भीतर ले जाने के लिए प्रतिबंधित सामग्रियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया गया कि मतगणना हॉल में मोबाईल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि सामग्रियां ले जाना प्रतिबंधित है।