दुगली स्कूल में आयोजित की गई यातायात की पाठशाला
छात्र छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
धमतरी। दुगली स्कूल में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सउनि. सुरेश नेताम द्वारा उपस्थित यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेंट का उपयोग अवश्य करे, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय शराब का सेवन नही करने, रॉग साईड नही चलने वाहन को ओवर स्पीड न चलाने, सिग्नल लाईट का पालन करने, दोपिहया वाहन में तीन सवारी न चलने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नही करने, मालवाहक वाहन में सफर न करें, बसों में लटक कर सफर न करें। बस में बैठने के दौरान खिड़की से हाथ व सिर बाहर न निकाले, बसों दौड़ कर न चढ़े, रोड पर पैदल चलने के समय बायें तरफ चले, झुंड़ में न चले, रात्रि के समय मो.सा. या पैदल चलने के दौरान चमकिला वस्त्र या रिफ्लेक्टर जैकेट पहनें, साथ रोड मार्किंग, ट्राफिक सिग्नल, रोड साईन के बारे में बताकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन स्वंय करने व आस पड़ोस के लोगो, परिजनों, दोस्तों रिस्तेदारों को भी यातायात नियमों का पालन कराने प्रेरित किया गया। स्कूल के सुचना बोर्ड के पास यातायात नियमों से संबंधित बैनर लगाया गया। उक्त कार्यक्रम में शास0 उच्च0 माध्य0 विद्या0 दुगली के प्राचार्य ललित कुमार सोम, शिक्षक अजय कुमार गवाल, होलेन्द्र कुमार कौशल, पवन कुमार साहू, डी.के. नेताम,श्रीमति रूपा यादव, श्रीमति भवाना सोरी, सुश्री वर्षा रंगारी तथा यातायात शाखा से प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त,संदीप यादव, उपस्थित रहें।