छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से पुराने खेल को मिल रहा है संरक्षण – राजू साहू
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का ग्रामीण व जोन स्तर पर खेल सफ़लता पूर्ण संपन्न हो गया अब ब्लाक स्तर पर खेल की तैयारी है, उसके बाद जिला व फिर प्रदेश स्तर में यह संपन्न होगा। कुरूद विधानसभा राजीव युवा मितान क्लब समन्वयक राजू साहू ने जोन स्तर पर आयोजित छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में पूरे कुरूद विधानसभा के सभी जोन जोरातराई, भैसबोड़, हंचलपुर, कचना, धूमा, गोजी, बकली, अटंग, कातलबोड़, अरौद में शिरकत की। कहा कि यह ओलम्पिक वास्तव मे छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के छत्तीसगढिय़ा पन का ही प्रमाण हैं की आज भी लोग मुख्यमंत्री के इस महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के खेल कूद भंवरा, गिल्ली, कबड्डी, खो-खो, बिल्लस, फुगड़ी, सांखली, रस्सा खींच के प्रति लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। हमारे पुराने खेल को संरक्षण मिल रहा है। सभी तीज त्योहार हरेली, तिजा, पोला दिवाली आज प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री निवास में मनाया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव की बात है। सभी ग्राम पंचायत में खेल का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज, संस्कृति, सभ्यता से जोड़कर व्यकातित्व विकास करना है। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार कर छत्तीसगढ़ वासियों की अस्मिता की रक्षा की है।