छत्तीसगढ़ के परंपरा रीति रिवाज खेलकूद को मिल रहा बढ़ावा – नीलम चन्द्राकर
गोजी में दो दिवसीय जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। ग्राम पंचायत गोजी में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पारंपरिक खेल गिल्ली, डंडा, भौरा, रस्साकशी, बिल्लस, दौड़, लम्बी कूद, पीठठुल, कबड्डी आदि को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में युवा बुजुर्ग के साथ-साथ महिलाओं ने खूब रूचि लिया। मुख्य अतिथि नीलम चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कुरूद, अध्यक्षता सुमन संतोष साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी, विशिष्ट अतिथि थानेश्वर तारक सरपंच ग्राम गोजी, रुपेश निर्मलकर कुहकुहा, बेनी प्रसाद सरपंच गोबरा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। नीलम चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के परंपरा रीति रिवाज खेलकूद छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार गिल्ली डंडा भंवरा जो लुप्त प्राय खेल व परंपरा थी उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढिय़ा होने का गौरव व मान को बढ़ाया है। अब हम सबको लगने लगा है छत्तीसगढ़ में वास्तविक में छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री बना है, सुमन संतोष साहू ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से लुप्तप्राय खेल खो खो, कबड्डी, रस्सा खींच, बाटी, भंवरा को बढ़ावा मिल रहा है। विशेष तौर पर महिलाएं बहुत ज्यादा रुचि ले रही है। जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में गोजी का दबदबा रहा जिसमें महिला वर्ग खो-खो में गोबरा व गोजी प्रथम, महिला दोनों वर्ग कबड्डी में गोजी प्रथम, महिला वर्ग संखली गोजी प्रथम, महिला वर्ग रस्साकशी गोजी व गोबरा प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में समूह में प्रथम पुरस्कार तेजेस्वानी डांस ग्रुप, द्वितीय एनएस डांस ग्रुप, मानसी देवासी ग्रुप डांस में प्रथम एकल डांस में प्रथम भावेश साहू चंपारण, द्वितीय प्रीति वेदिका सिन्हा मगरलोड प्रीति तृतीय शालेंद साहू बिरकोनी रहे।