मतदान दल मतदान कराने मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवाना
मतदान 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए की गई चाक-चौबंद व्यवस्था
जिले में 5 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 127 मतदान केन्द्र
धमतरी/ विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्य को सुचारू संपन्न कराने के लिए आज जिले में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिले में मतदान तिथि शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।शासकीय भोपालराव पवार पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री में आज मतदान दलों ने निर्वाचन कार्य के लिए सामग्री ली एवं अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने रवाना हुए। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया है, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी होगी। जिले में 753 मतदान केन्द्र के लिए कुल 2868 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी-2, मतदान अधिकारी-3 के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह 606 अधिकारी, कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी सहित रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा सुश्री गीता रायस्त, 57 कुरूद श्री सोनाल डेविड और 58 धमतरी विभोर अग्रवाल उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 753 मतदान केन्द्रों में 5 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा में 3, कुरूद और धमतरी में 1-1 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 372 सामान्य मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 377 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग किया जायेगा। इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56 सिहावा में 129, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में 119 और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में 129 मतदान केन्द्र शामिल हैं। जिले में कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाताओं में से 3 लाख 6 हजार 551 पुरूष मतदाता, 3 लाख 15 हजार 430 महिला मतदाता और 10 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा में कुल 1 लाख 93 हजार 317 मतदाताओं में से 94 हजार 489 पुरूष मतदाता, 98 हजार 826 महिला मतदाता और 2 तृतीय लिंग मतदाता हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में कुल 2 लाख 8 हजार 655 मतदाताओं में से 1 लाख 4 हजार 465 पुरूष मतदाता, 1 लाख 4 हजार 188 महिला मतदाता, 2 तृतीय लिंग मतदाता तथा विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में कुल 2 लाख 20 हजार 19 मतदाताओं में से 1 लाख 7 हजार 597 पुरूष मतदाता, 1 लाख 12 हजार 416 महिला मतदाता और 6 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।जिले में होम वोटिंग के माध्यम से 87 वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर मतदान किया। वहीं निर्वाचन कार्य में लगे 3 हजार 334 अधिकारी, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया। गौरतलब है कि जिले के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र), दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित और युवा प्रबंधित प्रत्येक विधानसभा में 1-1 मतदान केन्द्र और प्रत्येक विधानसभा में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।