Uncategorized
विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयास से माइक्रोबायोलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस विषय की मिली अनुमति
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कुरूद क्षेत्र के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर साइंस और माइक्रोबायोलॉजी की सौगात दी। संत गुरु घासीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद में इस शिक्षण सत्र में माइक्रोबायोलॉजी, एवं कम्प्यूटर साइंस विषय खोलने कि अनुमति प्राप्त हुई है। इसके लिए कुरूद कॉलेज के पूर्व छात्र नेता सुरेंद्र सिन्हा दीपक बैस लोकेश्वर ग्वाल लतेश चंद्राकर भूपेंद्र चंद्राकर विकास चंद्राकर खिलेन्द्र चंद्राकर प्रभात बैस भोजराज चंद्राकर दिनेश चंद्राकर पूजा यादव अखिल भारती विद्यार्थी परिषद से आयुष देवांगन महक देवांगन शूभम निर्मलकर नेहा साहू निशा साहू नीलम ध्रुव खुमांशू तुर्याकर जयंत साहू अमन आदि ने अजय चंद्राकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।