गोकुलपुर में दोहरी कार्रवाई: स्कूल के सामने अवैध निर्माण रोका, जेसीबी से ध्वस्त किया गया शासकीय भूमि पर कब्जा
धमतरी। गोकुलपुर वार्ड में नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए दोहरी कार्रवाई की। आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर स्कूल के सामने हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोका गया, और निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया गया। साथ ही, कलार तालाब के पास शासकीय भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को भी जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इन कार्रवाइयों ने न केवल अवैध निर्माणकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया है, बल्कि स्थानीय निवासियों को राहत भी पहुंचाई है।
स्कूल के सामने अवैध निर्माण पर लगा ब्रेक
गोकुलपुर वार्ड के स्कूल के सामने चल रहे अवैध निर्माण की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। यह निर्माण न केवल नगर निगम के नियमों का उल्लंघन था, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा था। सबसे बड़ी समस्या यह थी कि निर्माण के दौरान नाली को पाट दिया गया था, जिससे जल निकासी बाधित हो रही थी। आयुक्त प्रिया गोयल ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए निगम की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोका और इस्तेमाल की जा रही सामग्री को जब्त कर लिया। पाटी गई नाली को फिर से साफ कर उसकी संरचना को बहाल किया गया। कलार तालाब के पास शासकीय भूमि पर भी अवैध निर्माण की शिकायतें मिली थीं। कार्रवाई के बाद गोकुलपुर के नागरिकों ने निगम की प्रशंसा की।
आयुक्त का सख्त संदेश
आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा नगर निगम अवैध निर्माण और शासकीय भूमि पर कब्जे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है। गोकुलपुर वार्ड में जो कार्यवाही की गई है, वह स्पष्ट संदेश है कि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अवैध निर्माण और अतिक्रमण की घटनाओं की सूचना निगम को दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।