Uncategorized

विभिन्न मांगो को लेकर सहकारी समिति कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

14 से शुरु होगी धान खरीदी, हड़ताल से व्यवस्था हो सकती है प्रभावित

गांधी मैदान में रायपुर संभाग के 5 जिलों के कर्मचारी है धरनारत
धमतरी। छग सहकारी कर्मचारी महासंघ रायपुर के आव्हान पर लंबित तीन सूत्रीय मांगो को लेकर 4 नवंबर से मांग पूर्ति तक संभाग स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन गांधी मैदान धमतरी में शुरू हो चुका है। जिसमें धमतरी संभाग के पांच जिलों के पदाधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। कहा गया है कि समय पर मांग पूरा नहीं होने पर धान खरीदी का बहिष्कार किया जाएगा। समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि प्रदेश के 2058 समितियों में कार्यरत लगभग 13 हजार समिति प्रबंधक, लेखापाल, लिपिक सहआपरेटर, विक्रेता, मृत्य, चौकीदार कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल होने से समितियों द्वारा संचालित शासन की विभिन्न योजनायें धान खरीदी की तैयारी, राशन दुकान, माइको एटीएम, बचत बैंक, रबी दलहन तिलहन ऋण वितरण खरीफ ऋण वसूली आदि कार्य प्रभावित होगी। रायपुर तुता धरना स्थल में अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए अनुमति नहीं मिलने से रायपुर संभाग के समस्त कर्मचारी धमतरी जिले के धरना प्रदर्शन स्थल गांधी मैदान धमतरी में शामिल हुए।


ये है कर्मचारियों की मांगे
प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल साहू ने बताया कि 3 सूत्रीय लंबित मांग है। जिसमें प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को सातवें वेतनमान व अन्य सुविधायें लाभ देने के लिए प्रति वर्ष प्रत्येक समितियों को लाख रूपये प्रबंधकीय अनुदान राशि मध्यप्रदेश सरकार की भांति दी जाए ताकि कर्मचारियों को सातवें वेतनमान सहित ग्रेज्युटी राशि, पेंशन, भविष्य निधि, महंगाई भत्ता दी जा सकें। सेवा नियम 2018 में आंशिक संशोधन कर पुनरीक्षित वेतनमान अन्य भत्तों पर आदेश तत्काल जारी किया जाए। सेवा नियम 2012 अनुसार कार्यरत समिति प्रबंधकों को बैंक केडर पद में नियमित कर एवं शेष बैंक के खाली पदों पर समिति प्रबंधक सहित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों पर समितियों के सहायक कर्मचारियों को शत् प्रतिशत लिया जावे। उम्र बंधन योग्यता में शिथिलता देते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में हो रही व्यापम से सीधी भर्ती प्रक्रिया तत्काल रोक कर पहले समितियों से सीमित चयन भर्ती प्रारंभ कर पहले नियुक्ति आदेश पदस्थी उपरांती ही सीधी भर्ती की नियुक्ति व पदस्थी दी जाए। समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023-24 धान परिदान पश्चात संपूर्ण सुखत मान्य करते हुए आगामी वर्षों के लिए धान खरीदी में सुखत का प्रावधान किया जावे अन्यथा धान खरीदी का बहिष्कार किया जावेगा। धान खरीदी कमीशन प्रासंगिक व्यय, सुरक्षा व्यय आदि को मंहगाई ध्यान में रखते हुए प्रदत्त राशि को 4 गुना वृद्धि की जावे एवं राशन दुकानों को पूर्व की भांति प्रति क्विंटल चांवल में 500 ग्राम, 5000 रूपये छीजन, क्षति पूर्ति प्रदान किया जावे। धरना में रामकुमार वर्मा, जय सपहा, बद्री तिवारी रायपुर, ओमकार कश्यप धमतरी, प्रमोद यादव गरियाबंद सहित धमतरी जिले के 74 सोसाइटियों के बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
राशन दुकानों में चावल वितरण हुआ प्रभावित
सहकारी समिति कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से जिले के कई राशन दुकानों में चावल वितरण प्रभावित हुआ। जिससे लोगों को परेशानी हुई। चावल लेने राशन दुकान पहुंचे हितग्राहियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके अतिरिक्त हड़ताल से खाद-बीज खरीदने सहित अन्य कार्यो के लिए सोसायटी पहुंच रहे किसानो को वापस लौटना पड़ा। जल्द ही केन्द्रो मे धान बिक्री हेतु टोकन भी कटना है। यदि हड़ताल समाप्त नहीं होता तो यह व्यवस्था भी प्रभावित होगी।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!