कुरूद के 15 कराते खिलाडिय़ों ने ली कराते ब्लैक बेल्ट ट्रेनिंग
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। जिले के कुरूद और धमतरी ब्लॉक के खिलाडिय़ों ने सिरपुर महासमुंद में आयोजित राज्य स्तरीय कराते ट्रेनिंग में भाग लिया और जिले का नाम रौशन किया। इसमें 29 खिलाडिय़ो ने ब्लैक बेल्ट ट्रेनिंग, 3 खिलाड़ी मास्टर ट्रेनिंग एवं 28 खिलाडियों ने सामान्य ट्रेनिंग लिया। महासमुंद जिले के सिरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कराते ट्रेनिंग में ब्लैक बेल्ट ट्रेनिंग में कुरूद ब्लॉक से निरंजन साहू बगदेही, गजानंद सिन्हा कुरूद, केसनी साहू दर्री, संगीता बघेल कोसमर्रा, मनीष कुमार लोहरपथरा, विनय कुमार चरोटा, सुमेश कुमार चरोटा, खिलेश देवांगन सिलीडीह, पूजा साहू संकरी, चित्ररेखा साहू संकरी, रूपाली साहू जीजामगांव, पद्मनी साहू जीजामगांव, टिकेश्वरी साहू कुरूद, मीनाक्षी चंद्राकर चोरभठ्ठी, ज्योति साहू चिंवरी, नीरज साहू चिंवरी और धमतरी ब्लॉक से पुस्पेंद्र सिन्हा तेलीनसत्ती, दुर्गेशनंदनी रुद्री और दुर्ग के पाटन से मनीषा देवांगन भनसूली ने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा पास की। कोच रघुनाथ नेताम बोरई एवं योगेश साहू बगदेही ने सभी खिलाडिय़ों को आगे और कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। सात दिवसीय ट्रेनिंग में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले बालोद, महासमुंद, जांजगीर, कोरबा, सक्ति, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, गरियाबंद, मुंगेली, जशपुर, कोरिया, कबीरधाम, कांकेर, सारंगढ़, बिलाईगढ़, के कुल 262 खिलाडियो ने भाग लिया था। कराते ट्रेनिंग एसोसिएशन ने यह आयोजन सिरपुर में किया गया था। संस्था के प्रमुख उपेन्द्र प्रधान ने आभार व्यक्त किया।