Uncategorized
वादा निभा रही सुशासन की साय सरकार- महेंद्र खण्डेवाल
भाजपा नेता व आरटीओ बोर्ड के पूर्व मेंबर महेंद्र खंडेलवाल का कहना है कि प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार सुशासन की सरकार है। यह अपना वादा निभा रही है, चाहे महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार देना हो या फिर किसानों से 3100 रुपए क्विंटल में धान खरीदना हो, जो वादा मोदी की गारंटी के तहत चुनाव के समय किया गया था उसे पूरा किया जा रहा है। प्रदेश का हर वर्ग सरकार से खुश है क्योंकि प्रदेश में विकास काम अब साय-साय हो रहे है।