तुलसीदास जयंती व मानसगान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। दमकाडीह में तुलसीदास जयंती व मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद तपन चंद्राकर ने कहा कि तुलसीदास कृत रामचरितमानस के हर दोहे, हर छंद हर चौपाई जीवन जीने का सच्चा मार्ग बताने वाली संदेशदायिनी है। इसलिए सभी को नित्य प्रतिदिन रामचरितमानस का पाठ एवं प्रभु श्रीराम का सुमिरन करना चाहिए। कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दमकाडीह, बेलौदी, अरौद, खैरझीटी में आयोजित तुलसीदास जयंती एवं मानस गान सम्मेलन तथा रामायण पाठ में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए तपन चंद्राकर ने कहा कि कुरुद क्षेत्र के गांव-गांव में मानस गान समितियो के माध्यम से रामनाम की महिमा का बखान होना, श्रीराम की पूजा होना, रामचरित मानस का प्रतियोगिताओं का होना कुरुद क्षेत्र के लोगों की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विशेषताओं को बताता है। दमकाडीह में विशेष अतिथि कुसुमलता साहू जिला पंचायत सदस्य डागेश्वर सोनकर जनपद सदस्य कौशल्या अजय वर्मा सरपंच रहे। ग्राम पंचायत अरोद में विशिष्ट अतिथि रुक्मणी साहू सरपंच अरोद पुरुषोत्तम साहू ग्राम प्रमुख नमन साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति अश्वनी शर्मा कोषाध्यक्ष साधुराम साहू हुलास साहू ठाकुर राम साहू शोभाराम साहू नवदीप साहू आदि थे। इसी तरह सावन सोमवार समापन के अवसर पर ग्राम खैरझिटी के रामायण पाठ में अतिथि गणों में योगेश साहू युवराज निषाद बबलू साहू रोशन साहू पूरन साहू लक्ष्मण साहू नीरज कश्यप उत्तम साहू आदि उपस्थित थे।