डूबान क्षेत्र के किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की तत्काल क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए: आनंद पवार
आज डुबान क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिखली माटेगहन कोहका सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण जन भारी संख्या में कांग्रेस के युवा नेता पूर्व प्रदेश सचिव आनंद पवार के नेतृत्व में कलेकटरेट पहुंचे श्री आनंद पवार जी ने बताया की विगत 19 मार्च हुई ओला वृष्टि से फसलों को 80 प्रतिशत नुकसान हुआ है जिससे ग्रामीण जनों को आर्थिक नुकसान पहुंचा हे किसानों को इससे आर्थिक रूप से दोहरी मार पड़ेगी एक किसानों द्वारा फसल नुकसान तो हुआ ही दूसरा कर्ज सही समय पर न पटा पाने से आर्थिक नुकसान अलग होगा कलेक्टर से निवेदन हे जल्द से इसमें संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही कर क्षति पूर्ति की राशि प्रदान की जाए चिखली सरपंच हेमलता तारम ने गांव में हुए ओला वृष्टि से फसलों चिंता जताते हुए कहा की अगर उचित क्षति पूर्ति की राशि प्रदान नही की गई तो किसानों को आर्थिक नुकसान होगा जिसे डिप्टी कलेक्टर मैडम बी इक्का जी से अवगत कराया गया हे उन्होंने आश्वस्त किया हे उचित कार्यवाही कर शासन प्रशासन को अवगत कर करवाही की जाएगी जिसमे मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ग्रामीण क्षेत्रों से चिंता राम मंडावी मनरखन यादव परमेश्वर साहू राम किशन ताराम मायाराम उइके लीलाराम तारम तुलसी राम तरण माखन नेताम जोहत राम कुंजाम खेमलाल तुलसीराम राधेलाल दुष्यंत कुमार लीलाराम मनीराम हेमराम गावडे अनिल कुमार दुर्गा प्रसाद तारम आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।