नवकार महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति संतोष मिन्नी ने जन्मदिन पर जरूरतमंद छात्र छात्राओं को दी आवश्यक सामग्री
नवकार महिला मंडल द्वारा शासकीय उन्नयन माध्यमिक स्कूल जोधापुर में अध्यक्ष संतोष मिन्नी के जन्मदिन के उपलक्ष में पार्टी, व फालतू खर्च न करते हुए माध्यमिक स्कूल में बच्चों को कंपास पहाड़ा पुस्तक की आवश्यकता थी एवं बच्चों को फल वितरण किया गया. मंडल अध्यक्ष का कहना है कि हम पार्टी में पैसा खर्च करते हैं इससे अच्छा है जरूरतमंदों को यदि सामग्री व खाने का सामान मिल जाए. नवकार महिला मंडल ने अपना हर कार्य जरूरतमंदों के सेवा के लिए करती है इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष मिन्नी सचिव कुसुम गोलछा कोषाध्यक्ष इंदू जैन शशि पिंचा द्वारा छात्रों को शिक्षण सामग्री के अंतर्गत कंपास बॉक्स एवं पहाड़ा पुस्तक जाम प्रदान किया गया एवं बच्चों को शाकाहार के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर प्रधानपाठक एस दास, दीपक दुबे, जागेश्वर सेन, भूपेश्वरी कोसरे ने नवकार महिला मंडल के प्रति आभार जताया.