Uncategorized
बंग महिला समिति ने चिन्हारी रिसॉर्ट में रोपे पौधे
मां शारदा बंग महिला समिति ने चिन्हारी रिसॉर्ट में पौधरोपण कार्यक्रम रुद्री सरपंच अनीता यादव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्या श्रीमती श्यामा साहू की उपस्थिति में किया।कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता नाग चौधरी, सचिव श्रीमती रंजना भट्टाचार्य, संरक्षक श्रीमती बीथिका विश्वास, मधुमिता, सोमा, लिपिका पाटीकर, दीपा पाटीकर, मीनू पवार, मंजू गोस्वामी, रीता छाबड़ा, मीठू मुखर्जी, नयना दत्ता उपस्थित थी।