Uncategorized
शिवांश फूड पार्क का हुआ शुभारंभ
संत सेहरावाले सांई, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव रहे विशेष रुप से मौजूद
धमतरी। रत्नाबांधा रोड में पुराना नाका के पास शिवांश फूड पार्क का कल शाम 6 बजे भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारंभ संत सेहरावाले सांई व धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के विशेेष उपस्थिति में समारोह का शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर महेश रोहरा, रामू रोहरा के अलावा समाजिक, व्यापारी, नेतागण, शहर के गणमान्य नागरिक काफी संख्या में उपस्थित रहें।