समस्याओं को ले गुजरा क्षेत्र के किसान मिले सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू से
धमतरी. धमतरी से भखारा रोड चौड़ीकरण कार्य तेजी से चल रहा है साथ ही साथ किसानों को को बारिश के कारण पानी निकासी की समस्या भी आ रही है। इस क्षेत्र में डोमा दर्रीखार,रीवागहन के खार का पूरा पानी आता है यह पूरा पानी सड़क के किनारे बने बड़े नाली के माध्यम से बाहर चले जाता था। लेकिन सड़क के चौड़ीकरण होने से नाली पटकर के सड़क बन गया अब पूरा पानी खेतों में भरने लगा है जिसके कारण किसान किसानी कार्य नहीं कर पा रहे हैं ।अगर उनकी समस्या हल नहीं हुई तो सैकड़ों एकड़ में खेती नहीं हो पाएगी ।आसपास के ग्राम वासियों ने क्षेत्र के विधायक के पास भी अपनी समस्या रखी उन्होंने भी आश्वस्त किया समस्या के समाधान का।इसी क्रम में जिले के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू के कार्यालय में आकर के उन्होंने अपनी समस्या रखी उन्होंने संबंधित अधिकारी से फोन में चर्चा किए और नाली के बीच में कटे हुए झाड़ के ठूठ को जल्दी से जल्दी निकालने के निर्देश दिए साथ ही नाली को चौड़ा करने के लिए भी निर्देश दिए ताकि किसानों को असुविधा ना हो सके ।पश्चात सभी किसान कलेक्टर जनदर्शन में भी अपनी बात रखने गए इसके पूर्व भी दो बार कलेक्टर जनदर्शन में अपनी बात रख चुके थे।