जेम पोर्टल से सरकार की खरीदारी के निर्णय का पार्षद श्री मोटवानी ने किया स्वागत
खरीदी व्यवस्था पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार से मुक्त होगी, निगम के पिछले रेट कान्टैक्ट की हो जांच -: विजय मोटवानी
धमतरी। राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आने वाले समय में सरकार के सभी विभागों की आवश्यकतानुसार समाग्री,वस्तुओं और सेवाओं दर और विशिष्टताओं की खरीदारी अब भारत सरकार के डीजीएस एंड जैम वेबसाइट में उपलब्ध नियमावली के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत किए जाने के निर्णय का स्वागत पार्षद एवं भाजपा नेता विजय मोटवानी द्वारा करते हुए कहा गया है कि उक्त ऐतिहासिक एवं जनहितकारी निर्णय से पारदर्शीतापूर्ण शासन तथा भ्रष्टाचार मुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यवस्था अब आम जनता को प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में साबित होगी। श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार के 114 आवश्यक सामग्रियों की खरीदी रेट कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर किए जाने के नीति को खत्म करना वास्तव भ्रष्टाचार को खत्म कर, ईमानदारी पूर्ण जन सेवा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय है ,उन्होंने राज्य सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर नगर निगम धमतरी में जितनी भी खरीदी हुई है इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है ताकि वास्तविकता जनता के सामने आ सके क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के समस्त पार्षद गणों द्वारा समय-समय पर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन कर शासन प्रशासन का ध्यान हार्पिक , क्लोरीन, डस्टबिन, झाड़ू,फिनायल, बर्तन, खुर्सी, सहित अनेक समाग्रियों की खरीदारी में बरती गई अनियमितता की ओर आकृष्ट कराया गया था। ऐसे खरीदियों में भंडार क्रय नियम 2002 का खुला उल्लंघन किया गया था।गौरतलब है कि सरकार के उक्त निर्णय के तहत अब 1 वर्ष में 900 करोड रुपए की खरीदी जिम पोर्टल के माध्यम से होने से सरकार को आमदनी के साथ बचत भी होने की पूर्ण संभावना है इससे पहले होने वाले रेट कॉन्टैक्ट में समय-समय पर धांधलीय एवं भ्रष्टाचार की बात उठती थी लेकिन अब छत्तीसगढ़ शासन भंडार क्रय नियम में संशोधन करने के पश्चात राज्य सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपरोक्त ऐसे कार्यों पर पूर्णता अंकुश लग जाएगा। जिससे आम जनता का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ेगी।