अमानक व कम वजन का वर्मी कंपोस्ट, रासायनिक खाद जबरदस्ती देना किसानो के साथ है अन्याय-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा भूपेश सरकार हर मोर्चे पर है विफल, किसान हितैषी होने का किया जा रहा सिर्फ ढोंग
किसानो में है भारी आक्रोश है,प्रदेश की कांग्रेस सरकार को देगी करारा जवाब
धमतरी. भाजपा प्रदेश मंत्री रामू जगदीश रोहरा ने कहा कि जिले की सेवा सहकारी समितियों से किसानों को अमानक वर्मी कंपोस्ट और खाद दिया जा रहा है. किसानों को दबावपूर्वक सोसायटी से अमानक व कम वजन का वर्मी कंपोस्ट, रासायनिक खाद के साथ प्रति एकड़ 3 बोरी लेने पर मजबूर किया जा रहा है।राज्य की भूपेश बघेल सरकार हर मोर्चे पर विफल है.किसानो के हितैषी होने का ढोंग भूपेश सरकार द्वारा किया जा रहा है.अमानक खाद और वर्मी कम्पोस्ट किसानो को जबरदस्ती देने से खेतों की उर्वरा शक्ति घट रही है क्योकिं खाद में धूल मिट्टी, मुरुम,रेत मिला हुआ है।प्रदेश सरकार के तुगलकी फरमान से किसान परेशान और हैरान हैं। किसानों पर लगातार मिट्टी मिली वर्मी कम्पोस्ट खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है.इस बात को लेकर किसानो में भयंकर आक्रोश है।इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। जिन किसानों को घटिया स्तर के वर्मी कंपोस्ट खाद दिए गए है उन्हें तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए इसके साथ ही इस अमानक वर्मी खाद की सप्लाई व उसकी बिक्री पर तत्काल ही प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। पूरे प्रदेश में इस समय किसानों में घटिया स्तर के वर्मी खाद को लेकर भारी आक्रोश है। सही समय पर किसान प्रदेश की कांग्रेस सरकार को करारा जवाब देगी। रामू रोहरा ने कहा कि
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की हितैषी है। आय में दोगनी वृद्धि के लिए हरसंभव कार्य कर रही है। केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि के रूप में छत्तीसगढ़ के 41 लाख किसानों को पात्र माना, लेकिन प्रदेश सरकार ने केवाईसी व अन्य जांच सहित राजस्व जानकारी उपलब्ध ना कराकर छत्तीसगढ़ के 20 लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि से वंचित किया है। धान खरीदी में 2140 रुपए समर्थन मूल्य सहित अन्य खर्चों को मिलाकर केंद्र सरकार पैसा दे रही है। थोड़ी सी राशि मिलाकर चार किश्तों में किसानों को पैसा देकर भूपेश सरकार वाहवाही लूट रही है.नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का नारा देने वाले भूपेश सरकार की सभी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।