जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक संपन्न
सामाजिक संगठनों को स्वीप गतिविधियों में शामिल करने के निर्देश
धमतरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी 17 नवम्बर को जिले में विधानसभा निर्वाचन के तहत् मतदान होना है। इसके मद्देनजर शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर हम सभी कार्य कर रहे है। सभी विभागीय अधिकारी जिले में स्वीप गतिविधियों में और तेजी लायें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अब हमें सामाजिक संगठनों, क्लबों, बैंक, सार्वजनिक कार्यक्रमों, दुर्गा पंडाल और गरबा स्थलों पर भी जागरूकता कार्यक्रम करने की जरूरत है।
बैठक में श्रीमती यादव ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़े। इसके साथ ही जिले के ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें मतदान का प्रतिशत कम है, उन केन्द्रोें में जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही साप्ताहिक हाट-बाजारों, सार्वजनिक स्थलों या ऐसे क्षेत्र जहां पर अधिक भीड़ होती है, उन स्थानों पर भी जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। इस कार्य में युवा मतदाता, महिलाओं, मजदूरों, दिव्यांगजनों, तृतीय लिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण लोगों को शामिल करें। उन्होंने कहा कि आप सभी अच्छा कार्य कर रहे है, पर इससे भी बेहतर कार्य किया जा सकता है, जरूरत है तो थोड़ी योजना बनाने की। श्रीमती यादव ने अधिकारियों से आगामी एक सप्ताह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, सिनेमा हॉल के संचालक भी उपस्थित थे, इनके माध्यम से अर्बन क्षेत्र में जोड़कर मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रचार करने के निर्देश दिए बैठक में दिए गए।
इस मौके पर आयुक्त नगर निगम श्री विनय पोयाम, प्राचार्य बाबूछोटेलाल श्रीवास्तव कॉलेज धमतरी डॉ श्रीदेवी चौबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बाजपेई, श्रमपदाधिकारी श्री डीएन पात्र, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती जगरानी एक्का, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण राव मगर, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ शैलेन्द्र गुप्ता के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी, शिक्षकगण उपस्थित थे।