आनंद पवार के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेसियो ने इतवारी बाजार में किया जनसम्पर्क,कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष की मतदान की अपील
कांग्रेस की 'नारी न्याय' गारंटी के तहत 5 घोषणाएं जिसमें महालक्ष्मी गारंटी, आधी आबादी- पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, ️सावित्री बाई फुले छात्रावास की दी जानकारी
युवा कांग्रेस धमतरी द्वारा पूर्व युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष आनंद पवार के मार्गदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर एवं ब्लॉक अध्यक्ष तोगु गुरूपंच के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु धमतरी के इतवारी बाजार में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में प्रचार किया गया।कांग्रेसजनों ने धमतरी के सबसे पुराने साप्ताहिक बाजार पहुँचकर कांग्रेस पार्टी के पर्चे बांटे और सभी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
युवा नेता आनंद पवार ने बाजार पहुँचे लोगो से मिलकर कांग्रेस के नारी न्याय के संबंध में चर्चा की उन्होंने बताया कि कांग्रेस इस बार ‘नारी न्याय’ गारंटी के तहत 5 घोषणाएं की गई हैं, जिसमें महालक्ष्मी गारंटी, आधी आबादी- पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, ️सावित्री बाई फुले छात्रावास शामिल हैं। कांग्रेस की इन गारंटी के तहत गरीब परिवार की हर एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस बार युवा,किसान,नारी,श्रमिक और भागीदारी ऐसे पाँच न्याय की बात की है,जिसका उद्देश्य देशवासियों को उनका हक दिलवाना है।युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तोगु गुरूपंच ने बताया कि बीते दस वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है वे केवल नफ़रत की राजनीति कर देशवासियों को आपस में लड़वाने का काम कर रही है।इस दौरान जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,कांग्रेस आई टी सेल लोकसभा अध्यक्ष तुषार जैस,देवेंद्र देवांगन ,विक्रम साहू,अनूप नेताम,आर्यन चन्देल,विष्णु सिन्हा,लोचन नेताम,सतीश देवांगन,रोहित सोनी,हिमांशु नाग,अर्जुन ग्वाल,बंटी सोनी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।