डीएसपी यातायात द्वारा नाबालिक वाहन चालको को समझाईश देकर पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ
मार्ग में रखे गये मकान निर्माण समाग्री को मार्ग से हटाने मालिको को दिया गया नोटिस
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने आम नागरिको में यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने निर्देशित किया गया है।
जिस पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर प्रयास किया जा रहा है, जिसके परिपेक्ष में शहर भ्रमण के दौरान सुमीत बाजार रूद्री रोड के पास नव निर्माणाधीन भवन का समाग्री मालिको द्वारा रोड में रखे है जिसे आमजनो व वाहन चालको को हो रही परेशानी को देखते हुए भवन मालिको को मार्ग से समाग्री हटाने नोटिस दिया गया। एंव भविष्य में दोबारा मार्ग में भवन निर्माण समाग्री नही रखने हिदायत दी गई.
यातायात व्यवस्था के दौरान आमातालाब रोड़ चौपाटी के पास नाबालिक वाहन चालक बच्चे मिलने पर उन्हें यातायात नियमो के संबंध में विस्तार से बताकर वाहन नही चलाने समझाईश दिया गया साथ ही चौपाटी व्यवसायियों को अपने ग्राहको के वाहनो को व्यवस्थित ढंग से मार्ग से किनारे खडे करने हिदायत दिया गया। यातायात पुलिस सभी आमजनो से अपील करती है कि अपने नाबालिक बच्चो को वाहन चलाने ना दे यातायात नियमो का पालन करें यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करे।