मगरलोड में कांग्रेस सेवादल का हुआ कार्यकर्ता-पदाधिकारी सम्मेलन
सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू द्वारा कांग्रेस व सेवा दल की स्थापना के संबंध में दी विस्तृत जानकारी
धमतरी कांग्रेस सेवादल जिला धमतरी के अध्यक्ष होरीलाल साहू द्वारा मगरलोड में कार्यकर्ता पदाधिकारी का सम्मेलन पेंशनर समाज भवन में आयोजित किया गया था उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष डीहुराम साहू महामंत्री डा कुंवर साहू ,हेमंत देवांगन ,रवि तथा कांग्रेस सेवादल के नवनिर्वाचित नगर पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष मोहन चक्रधारी महिला कांग्रेस सेवादल की जिला अध्यक्ष श्रीमती हेमलता साहू महिला ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल श्रीमती सुमन साहू मंगरलोड ब्लॉक सेवादल राकेश कुमार सेन कोषाध्यक्ष संतलाल साहू सेवानिवृत्ति थाना प्रभारी संतोष साहू नगर पंचायत के उमेश कुमार साहू ,धर्मेंद्र बिछेरकर, रवि कुमार विश्वकर्मा, फुलेश्वरी , शाहीन बेगम ,केसरी बाई, कंचन ध्रुव ,गुलाची साहू, राधा साहू लक्ष्मी यादव, चंपा बाई यशोदा ढीमर, श्रीमती लीला साहू, श्रीमती तेजा यादव ,श्रीमती बिरजा साहू श्रीमती बिंदु साहू श्रीमती छुनिया साहू श्रीमती प्रमिला बाई श्रीमती लोकेश्वरी श्रीमती पुनिया बाई श्रीमती निर्मला साहू श्रीमती रीना कश्यप तथा अन्य सेवादल के साथी कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि हेमंत देवांगन श्री रवि जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू एवं ब्लॉक अध्यक्ष मोहन चक्रधारी राकेश सेन संतोष साहू संतलाल साहू के द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम कर ध्वज फहराया गया राष्ट्रगान गया गया तत्पश्चात भारत माता की जयकारा लगाया गया कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल की संस्थापक डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डकर के चित्र पर माला अर्पण किया गया उसके पश्चात सभी अतिथियों का फूल माला पहना कर जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू मोहन चक्रधारी के द्वारा स्वागत किया गया कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू के द्वारा अपने उद्बोधन में कांग्रेस की स्थापना एवं कांग्रेस सेवा दल की स्थापना के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया उसके पश्चात रवि निर्माण हेमंत देवांगन डीहू राम साहू , डॉ कुंवर साहू व श्रीमती खेम लता साहू द्वारा अपने-अपने उद्बोधन में कांग्रेस सेवा दल के संबंध में बताएं सभी ने कांग्रेस सेवा दल के द्वारा देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है इस संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर कार्य करने के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया तत्पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारी श्री मोहन चक्रधारी राकेश कुमार सेन श्रीमती खेमलता साहू श्रीमती सुमन साहू श्रीमती किरण साहू को उनके पद का नियुक्ति पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया उसके पश्चात सभी कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाया गया कार्यक्रम में आभार व्यक्त नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार सेन के द्वारा किया गया.