दिल्ली में संसद घेराव के दौरान कुरूद के युवा कांग्रेसी हुए गिरफ्तार
देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारा संघर्ष जारी था, है और रहेगा-देवव्रत साहू
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद. मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे तानाशाही नीतियों के खिलाफ लोकतंत्र की रक्षा करने सड़क से संसद तक आवाज बुलंद करने दिल्ली के जंतर मंतर में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा नफ़रत, हिंसा, महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ आहूत संसद घेराव में देशभर के युवा पहुंचे.भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित संसद घेराव में कुरूद विधानसभा से जिला युकाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष भारतभूषण साहू , कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष डुमेश साहू, एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू भी शामिल हुए।
संसद घेराव के दौरान मोदी सरकार के इशारें में दिल्ली पुलिस बल पूर्वक युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू , कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष डुमेश साहू, एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू सहित हजारों कार्यकताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद कुरूद विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि हिंसा की आग में नफरत का केरोसिन छिड़कने वाली भाजपा सरकार ये कान खोलकर सुन ले चाहे लोकतंत्र का मंदिर हो या सड़कें देश को बचाने के लिए हमारा संघर्ष जारी था, है और रहेगा इतिहास फिर से दोहराएगा और देश में फिर से कांग्रेस वापस आएगी और यह काम युवा कांग्रेस के साथी करेंगे।