सांसद भोजराज नाग व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने किया शीतला व मावली माता के दर्शन

धमतरी। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग जी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा आज ग्राम भुरसीडोंगरी पहुंचे, जहाँ उन्होंने शीतला माता एवं मावली माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक अवसर पर ग्राम पंचायत भुरसीडोंगरी के सरपंच लिलम्बर नागवंशी, उपसरपंच महेन्द्र कुमार साहू, पूर्व जनपद सदस्य एवं ग्रामीण अध्यक्ष सुकचंद मरकाम, ग्रामीण उपाध्यक्ष श्यामचंद कश्यप, ग्राम पटेल शंकर पटेल, मंदिर के पुजारी जोहरलाल नागवंशी, सेवानिवृत्त शिक्षक लखमु राम नेताम, मानसिंग साक्षी, लोमश अटलखाम, मोती सेन सहित ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने आत्मीयता से अपने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और मंदिर परिसर में एक आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त रहा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों से संवाद कर क्षेत्र के विकास एवं आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की तथा आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। तथा ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण में टीना शेड की रंग रखे जिसपे सांसद महोदय ने पूरा करने की बात कही।