Uncategorized
करवा चौथ व दीपावली पर्व के चलते पूजन सामाग्री व दीपो का सजा बाजार
धमतरी । दीपावली पर्व को लगभग 12 दिन ही शेष रह गया है। साथ ही 1 नवम्बर को करवा चौथ का पर्व है ऐसे में पर्व की तैयारियों में लोग जुटे हुए है। करवा चौथ की तैयारियों में महिलाएं खरीददारी कर रही है। वहीं दीपावली पर्व पर विशेष पूजा घरो व प्रतिष्ठानों होती है। साथ ही पर्व में दीपो का विशेष महत्व होता है इसलिए पूजन सामाग्री व दीपो की खरीददारी का बाजार घड़ी चौक के पास सज चुका है। जहां लोग खरीददारी करने पहुंच रहे है। हालांकि अभी बाजार में रौनक कम है लेकिन जैसे-जैसे पर्व नजदीक आएगा बाजार में रौनक बढ़ेगी ।