कबड्डी खिलाड़ी को शारारिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है – आनंद पवार
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे युवा नेता
धमतरी. दो दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम कुरमातराई में आयोजित किया गया था जिसमे आज समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आनंद पवार, अध्यक्षता विक्रांत पवार, विशिष्ट अतिथि गुरुगोपाल गिरी गोस्वामी,गौतम वाधवानी,ज्ञानेश्वर चौहान, तुषार जैस उपस्थित रहे।
श्री पवार ने कहा आज हम ऐसे गांव के कबड्डी आयोजन में आये है जिस गांव को अपने युवाओ के उत्कृष्ट कार्य करने के लिऐ जाने जाता है ग्रामीण युवा संगठन का गठन जब से हुआ है तब से यहां के युवा एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट कार्य कर रहे है. वर्तमान समय मे कबड्डी का खेल छत्तीसगढ़ का पारंपरिक खेल होने के साथ एक सबसे लोकप्रिय खेल है कबड्डी का खेल आज विश्व के विभिन देशों में खेल जाता है कबड्डी ऐसा खेल है जो खिलाड़ी को शारारिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है ऐसे आयोजनों से ही छोटे शहर या ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियो को एक सुंदर मंच मिलता है जिससे कि उनको अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलता है जिससे कि वो अपना अंचल, राज्य,और देश का नाम रौशन करते है,इस खेल की सबसे ख़ास बात यह है कि इससे हमें जीवन के भी कई सबक सीखने को मिलते है की कभी आक्रमकता जरूरी होती है और कभी बचाव और किस तरह इन दोनों के तालमेल से हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।
कबड्डी के इस महाकुंभ में 40 टीमो ने हिस्सा लिया इस आयोजन में बढ़िया खेल दिखाते हुये प्रथम स्थान पर उड़ेना धमतरी,द्वितीय सौराबंधा के टीम रहे आयोजन को सफल बनाने आयोजक टीम के पदाधिकारी,छत्रपाल साहू,कुंदन साहू,अक्की ठाकुर,सिध्दर्थ साहू,भूपेश साहू, चिंटू साहू,कोमल यादव,नारद साहू,टीकम साहू विशेष भूमिका था कार्यक्रम में मुख्य रूप पवन साहू सरपंच,यक्ष साहू,भीष्म साहू,हेमलाल,राकेश साहू,घनश्याम यादव,शैलेश साहू,भुपेश साहू,उपस्थित रहे।