आयुष्मान कार्ड बनवाने का सुनहरा मौका, शहर के 8 स्थनो में आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा, 5 लाख तक मुफ्त में होगा इलाज
धमतरी। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब लाइन लगाने से छुटकारा मिलेगा,क्योंकि शहर के 8 स्थानो में आयुष्मान कार्ड बनाने आम नागरिकों को सुविधा दी गई है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत से शहर के आम नागरिकों इसका फायदा मिला हुआ है। इस योजना के माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारक प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 05 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार का लाभ मिलेगा. इस योजना में पंजीकृत परिवार को देश के किसी भी चिन्हित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।
इन जगहों से बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड
शहर के जिला चिकित्सालय,आयुष्मान आरोग्य मंदिर इतवारी बाजार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर जोधापुर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बासपारा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोस्टापारा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोकुलपुर,आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुभाष नगर,आयुष्मान आरोग्य मंदिर नवागांव इन 8 स्थानो से हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।