कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष शरद लोहाना करेंगे ध्वजारोहण
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सन्देश का होगा वाचन
धमतरी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व को बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी, राजीव भवन धमतरी में मनाया जाएगा जिसमें जिलाध्यक्ष शरद लोहाना के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रात: 08:30 बजे संपन्न होगा ध्वजारोहण के उपरांत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के संदेश का वाचन किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसजन, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, सभापति, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य,पूर्व मंडी प्रतिनिधि, प्रदेश, जिला, ब्लाक, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, पदाधिकारी, एल्डरमैन, पार्षद, सरपंच, पंच, समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारी सहित समस्त कांग्रेसजनों की उपस्थिति की अपील की गई है।