छत्तीसगढ़ सोनकर समाज धमतरी राज के संतोष सोनकर बने अध्यक्ष
धमतरी। छत्तीसगढ़ सोनकर समाज धमतरी राज का चुनाव रामबाग स्थित सामाजिक भवन में हुआ। चुनाव को लेकर सुबह से शाम तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही। चुनाव के तहत 6 पदों के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में थे। जो मतदान स्थल के बाहर अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे रहे। भारी गर्मी एवं उमस के बाद भी चुनाव को लेकर उत्साह देखते ही बना। यही वजह है कि मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान स्थल तक पहुंचे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी संतोष सोनकर एवं सहायक अधिकारी कमलेश सोनकर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए धनीराम सोनकर एवं संतोष सोनकर के बीच सीधा मुकाबला था। इसमें अधिक वोट अर्जित कर संतोष सोनकर विजय होकर नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए कनिष्ठ एवं वरिष्ठ के तहत पुनाराम सोनकर, ईश्वर सोनकर, अखिलेश सोनकर, पुसराम सोनकर मैदान में थे। इसमें अखिलेश सोनकर एवं ईश्वर सोनकर जीते। सचिव पद के लिए हेंमत सोनकर व गगन सोनकर एवं कैलाश सोनकर के बीच त्रिकोणीय जंगी मुकाबला हुआ। इसमें हेमंत सोनकर विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद में प्रीतराम सोनकर एवं रामेश्वर सोनकर मैदान में थे।
इसमें प्रीतराम सोनकर निर्वाचित हुए। सहसचिव के लिए विजय सोनकर, उमेश सोनकर, यशवंत सोनकर एवं धर्मेन्द्र सोनकर मैदान में थे। इसमें उमेश सोनकर ने जीत अर्जित की। अंकेक्षक पद के लिए दिलीप सोनकर एवं रामकिशन सोनकर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें रामकिशन सोनकर विजयी हुए। उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 181 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया। इस अवसर पर तरुण सोनकर, सुदामा सोनकर, राजु सोनकर, जीवन सोनकर, भागबली सोनकर, दिनेश सोनकर सहित समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।