जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव के क्षेत्र में लाखों के विकास कार्य स्वीकृत
मूलचंद सिन्हा
कुरुद. जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जानसिंग यादव के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 जनपद पंचायत कुरूद में 15 वें वित्त योजना से लाखों की विकास एवं निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। जिनमे वाटर कूलर क्रय दंतेश्वरी मंदिर परिसर में भैसमुण्डी राशि 50 हजार रूपये, बोर खनन कार्य सांस्कृतिक भवन के पास यादव पारा भैसमुण्डी राशि 85 हजार रूपये, बोर खनन कार्य सामुदायिक भवन के पास निषाद पारा भैसमुण्डी राशि 85 हजार रूपये, बोर खनन कार्य सामुदायिक भवन के पास साहू पारा भैसमुण्डी राशि 1 लाख रूपये, सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य दंतेश्वरी मंदिर के पास भैसमुण्डी राशि 2.35 लाख रूपये पानी टेंकर क्रय भैसमुण्डी राशि 2.75 लाख रुपये, पाईप लाईन विस्तार कार्य भैसमुण्डी राशि 1 लाख रुपये, नाली निर्माण कार्य गैंदू निषाद घर से निषाद भवन तक भैसमुण्डी राशि 2 लाख रुपये मनरेगा अभिसरण राशि 3 लाख रुपये, नाली निर्माण कार्य हिरामन यादव गेट से मेन रोड तक भैसमुण्डी, मनरेगा अभिसरण राशि 2 लाख रुपये, नाली निर्माण कार्य कृष्णा निषाद से मनीराम ध्रुव घर तक भैसमुण्डी राशि 75 हजार रूपये मनरेगा अभिसरण राशि 1.50 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य मेन रोड से भेखलाल यादव घर तक भैसमुण्डी राशि 2.50 लाख रूपये, पुराना गौठान से जिओ टावर तक मुरमीकरण भैसमुण्डी राशि 50 हजार रूपये फेंसिंग पोल एवं पौधारोपण कार्य अमृत सरोवर भैसमुण्डी राशि 2 लाख रुपये, मनरेगा अभिसरण राशि 3 लाख रुपये, स्वच्छता मंच एवं मुत्रालय निर्माण कमल तालाब भरदा कुहकुहा राशि 3 लाख रूपये, सांस्कृतिक मंच निर्माण नवा बाजार चौक समेत अन्य विकास कार्य शामिल हैं। जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने कहा है कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मांग की अनुरूप जनपद पंचायत कुरूद के 15 वें वित्त योजना से कार्यों की स्वीकृति कराया गया है।