प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर शिविर दल को किया रवाना
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । संत गुरू घासीदास शासकीय पीजी कॉलेज कुरूद की रासेयो इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संयुक्त रुप सें ग्राम कोकड़ी नारी में 22 दिसम्बर तक आयोजित है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ्ता, योग, कौशल विकास, अपनें को पहचानें, कैरियर मार्गदर्शन, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका आदि विषय से संबंधित परिचर्चा एवं विभिन्न प्रकार की जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। उक्त शिविर के शिविरार्थियों को प्राचार्य डॉ.डीके राठौर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शिविर स्थल के लिए रवाना किया गया। मौके पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. आरके पाण्डेय, एमएस साहू, सरस्वती धृतलहरें, शिबा वंजारी, अमित टण्डन, बी आर देवांगन, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार एवं रेणु पाटले, सहित विधायक प्रतिनिधि भोजराज चंद्राकर, व्यवसायी महेश केला आदि उपस्थित रहें।