Uncategorized
देश के विकास को गति देने वाला है बजट : आकाश पाण्डेय
धमतरी। युवा भाजपा नेता आकाश पाण्डेय ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया मौजूदा बजट स्वागत योग्य है। देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों, कारोबारियों के लिए अच्छा संदेश लेकर आया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट देश के विकास को गति देने वाला बजट है। इस बजट में कृषि योजनाओं पर अधिक ध्यान दिया गया है। इसका लाभ अन्नदाताओं को मिलेगा। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है। गरीबों के लिए 3 करोड़ और मकान बनाए जाएंगे। यह बजट लोककल्याणकारी योजनाओं के लिए निहित है।